ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भतीजे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनिल भाटी सहित तीन बदमाशों को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने फैक्ट्री के मालिक से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी। ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। ईकोटेक वन पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक फॉर्च्यूनर कार स्कॉर्पियो कार रंगदारी से प्राप्त ₹40 हजार और एक कैंटर पिस्टल से मोबाइल बरामद की गई है। सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य उनके भतीजे अनिल भाटी गैंग को चला रहा था। इसके पास से बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई हैं।
यह बदमाश फैक्ट्री मालिक को कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी की रौब झाड़ कर उसका भतीजा अनिल भाटी जो गैंग का सक्रिय सदस्य उसे धमकी दे रहे थे। और उससे रंगदारी मांग रहे थे। इन सभी बदमाशों पर पहले भी हत्या अपहरण के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अंत 25000 का इनामी बदमाश अनिल भाटी शिवकुमार भाजपा नेता की हत्या में वांछित चल रहा था।
एसएसपी ने बताया कि दर्जनों फैक्ट्रियों से रंगदारी मांगी थी। और यह विभिन्न फैक्ट्री मालिक से ट्रांसपोर्ट और लेबर कॉन्ट्रैक्ट अपने गैंग के लोग को दिलाना चाह रहा था।
25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश सूंदर भाटी का भतीजा अनिल भाटी सहित 3 बदमाश गिरफ्तार