रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित बनी फिल्म मणिकर्णिका रिलीज के पांचवें दिन 50 करोड़ पर पहुंच गई है। फिल्म को देश के 3 हजार व देश के बाहर 50 देशों के 700 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया है।
इस फिल्म में लक्ष्मी बाई का किरदार अभिनेत्री कंगना राणावत ने निभाया है वही तात्या टोपे का रोल अतुल कुलकर्णी, गंगाधर राव का रोल जिशु सेनगुप्ता व गुलाम गौस का रोल डैनी डेंजोंपा ने निभाया है। फिल्म के गीत एवं डायलॉग प्रसून जोशी ने लिखे हैं।