पश्चिम बंगाल और केरल के बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ओडिशा नवीन पटनायक को चुनौती देंगे। योगी 20 फरवरी को भवानीपटना (कालाहांडी) और खोर्धा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसभा के पहले वह कालाहांडी के मशहूर मठ स्थित मां मनीकेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। ज्ञात हो, ओडिशा में तीन बार से बीजू जनता दल (बीजद) सत्ता में है। 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां की कुल 21 सीटों में 20 बीजद को और एक भाजपा को मिली थी। इस बार भाजपा को उम्मीद है कि वहां वह बेहतर नतीजे दे सकती है।
20 फरवरी को ओडिशा जाएंगे योगी