छत्तीसगढ़ - नक्सलियों ने जलाई जेसीबी


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर में नक्सलियों ने सोमवार को सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन को आग लगा दीसाथ ही दो वाहन चालकों को अगवा कर अपने साथ ले गए, जिन्हें धमकी देकर देर शाम रिहा कर दिया। एसपी कांकेर कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चिलपरस के पास पनीडोबीर के आदिवासी गांवों के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया हैसोमवार सुबह 6.30 बजे नक्सलियों ने यहां जेसीबी मशीन में आग लगा दी और ड्राइवर बापाराव मेदवाल पुत्र बाबूराव व ट्रैक्टर चालक कन्हैया तिवारी का अपहरण कर उन्हें अपने साथ जंगल में ले गए.