गृह मंत्रालय के लिए 1,03,927 करोड़ रुपये आबंटित - बजट 2019-20


पहली बार बजट में गृह मंत्रालय के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि आबंटित की गई है। केन्‍द्रीय वित्‍त, कॉरपोरेट मामले, रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज संसद में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में गृह मंत्रालय के लिए 1,03,927 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं। यह राशि मंत्रालय के लिए पिछले बजट में आबंटित राशि से 10,477 करोड़ रुपये अधिक है। 2018-19 के लिए संशोधित अनुमान के अनुसार गृह मंत्रालय का कुल खर्च 99,034 करोड़ रुपये आंका गया है।