जम्मू कश्मीर - अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल बंद रखने का आदेश


नई दिल्ली। सीमा पर जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है उसे देखते हुए जम्मू कश्मीर के सांब में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से 0-5 किलोमीटर के दायरे में जितने भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं उन सभी को बंद करने का आदेश दिया गया है। ये सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। सरकार की ओर से यह कदम यहां के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि आज सुबह पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में वायुसेना ने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था।