जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला - कई जवान शहीद


श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर  गोरीपोरा में  आत्मघाती आतंकवादी ने  सीआरपीएफ के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया। हमले में 28 जवान शहीद हो गए, जबकि 36 जख्मी हो गए।


पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। 2016 में हुए उरी हमले के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।