लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा


उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके में गुरुवार को एक्सप्रेस-वे पर मिजार्पुर अजीगंवा गांव के पास पाइप से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण पीछे से आ रही वॉल्वो बस भी इसकी चपेट में आकर पलट गई।


इस हादसे में बस सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।