मुंडेरवा चीनी मिल होगी चालू - मुख्यमंत्री


बस्ती। जिले में 375 करोड़ लागत से बन रही मुंडेरवा चीनी मिल का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  निरीक्षण किया ।  पत्रकारों से बात करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यहां का किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका था पिछली सरकारें इस चीनी मिल को बंद करवा दी थी यहां के विधायक और जनप्रतिनिधियों के बार बार कहने के बाद हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के उपेक्षा के शिकार बन चुके थे यहां के किसान हमारे निरीक्षण के दौरान पता चला कि यह चीनी मिल इसी सीजन में पेराई का कार्य चालू कर दिया जायेगा।मुंडेरवा चीनी मिल 50,000 कुंटल गन्ना प्रतिदिन पेराई करेगी ।उन्होंने कहा कि 3500 किसानों को सीधा लाभ होगा और 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।