बिहार के सारण जिले में रविवार सुबह छपरा से सूरत जा रही ताप्ती-सागर एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सारण जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन के पास की है। ट्रेन घटना से कुछ ही देर पहले तकरीबन 9 बजे निकली थी और तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर गौतम स्थान स्टेशन के नजदीक पहुंचते ही उसके 13 डिब्बे पटरी से उतार गए। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
मौके पर दुर्घटना सहायता यान (एआरटी) पहुंची और रेलवे के कई अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर कैम्प किया। बनारस रेलमंडल के डीआरएम ने घटना के जांच के आदेश देते हुए 5 हेल्पलाइन नंबर जारी किए। वाराणसी हेल्पलाइन नंबर- 0542-2224742, 0542- 2226768, बलिया हेल्पलाइन नंबर- 9794843932, मऊ हेल्पलाइन नंबर- 9794843921, छपरा हेल्पलाइन नंबर- 06152-237807।