पंजाब की ड्रग इंस्पेक्टर डॉक्टर नेहा शौरी मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि 48 वर्षीय दवा की दुकानवाला जिसनें नेहा शौरी की हत्या की मानसिक रूप से बीमार और अवसाद ग्रसित था. पुलिस ने यह भी कहा कि वह लंबे से महिला अधिकारी नेहा के खिलाफ मन में कुंठा पाले हुए था. पुलिस का कहना है कि नेहा के कहने पर ही विभाग ने बलविंदर सिंह जो दस साल पहले दवा की दुकान बंद करवा दी थी. वह तभी से नेहा से बदला लेना चाहता था.
बताते चलें कि नेहा की हत्या केमिस्ट की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. घटना के वक्त नेहा खरार स्थित अपने दफ्तर में मौजूद थीं।