लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।मायावती के पीएम बनने के सवाल पर अखिलेश ने गोलमोल कहा कि हमने तय कर रखा है कि क्या करना है.
देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने ये सबसे अच्छा होगा। यह बात अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कही। मायावती के पीएम बनने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने तय कर रखा है क्या करना है।