कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अभी तक छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई लोग बीमार हैं। जिला प्रशासन उन्हें लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान भेजने की तैयारी कर रहा है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने मंगलवार को यहां बताया कि घाटमपुर क्षेत्र में परचून की दुकान से रविवार को खदरी गांव के कई लोगों ने शराब खरीदकर पी थी। उसके बाद कई लोग पहले बीमार हुए और सोमवार को इनमें से चार लोगों की मृत्यु हो गई। कई अन्य पीडि़तों को कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां मंगलवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि खदरी गांव के निवासियों ने आज परचून की दुकान और दूध डेयरी में तोडफ़ोड़ की। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।