लखनऊ। 170 से ज्यादा प्रमोटी आईएएस ने मिलकर आईएएस एसोसिएशन से अलग होकर प्रोन्नत आईएएस मंच का गठन किया है। प्रोन्नत आईएएस मंच ने कहा कि हम सम्मान के लिये अलग हुए हैं। डीएम ललितपुर मानवेंद्र सिंह को मंच का मंच का अध्यक्ष बनाया गया है।
उमेश प्रताप सिंह को प्रोन्नत आईएएस मंच का महा सचिव बनाया गया है। उमेश पहले पीसीएस संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मंच का गठन मान-सम्मान के लिए किया गया है।