सपा-बसपा उत्तराखंड में भी मिलकर चुनावी मैदान में उतरेगी


नैनीताल।सपा और बसपा के दिग्गज नेताओं ने आज यहां एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया, जिसमें बसपा की ओर से लोकसभा प्रदेश प्रभारी नंद गोपाल गौतम और सपा की ओर से प्रदेश महासचिव शोएब अहमद शामिल हुए। दोनों पार्टियों की ओर से राज्य में मिलकर चुनाव लडऩे पर सहमति व्यक्त की गयी और दावा किया कि दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर भी सहमति बन गयी है। बसपा उत्तराखंड की चार सीटों पर जबकि सपा एक सीट पर चुनावी मैदान में उतरेगी।