विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जांबाजी का पाक सेना और उसका मीडिया भी कायल हो गया है। पायलट अभिनंदन की बहादुरी के चर्चे भी भारत-पाक में आम हो चले थे। पाकिस्तान भी भारतीय जांबाज अभिनंदन की बहादुरी का कायल हो गया।पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया। विमान क्रैश होते समय विंग कमांडर अभिनंदन ने एग्जिट तो कर लिया लेकिन पाकिस्तान सीमा में जा गिरे। यहां उतरने के बाद अभिनंदन ने पूछा कि वो भारत में हैं या पाकिस्तान में। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में से एक लड़के ने उन्हें भ्रमित करने के लिए कहा कि यह भारत है। लेकिन उन लोगों के हाव भाव देखकर विंग कमांडर समझ गए कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद सचाई का पता लगाने के लिए उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगा दिया। जिसे सुनते ही पाकिस्तानियों को सच सामने आ गया, वह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए विंग कमांडर अभिनंदन पर पत्थरों से हमला करने लगे।
हालांकि अभिनंदन के पास तब भी उनकी सर्विस पिस्तौल मौजूद थी, लेकिन उन्होंने किसी सिविलियन को निशाना नहीं बनाया। बल्कि उन्होंने लोगों को भगाने के लिए हवाई फायर करते हुए दौड़कर भारतीय सीमा तक पहुंचने की कोशिश की। लेकिन वह बहुत दूर थी। उधर उग्र पाकिस्तानियों की भीड़ लगातार उनका पीछा कर रही थी और उनपर पत्थर बरसा रही थी। तब तक विंग कमांडर अभिनंदन समझ गए थे कि जल्दी ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा। इसके बाद वह वहां मौजूद एक तालाब में कूद गए और अपने पास मौजूद सभी आधिकारिक दस्तावेज नष्ट कर दिए।
सैनिकों को युद्धबंदी होने की स्थिति में ऐसा करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे कि दुश्मन को हमारी रणनीति का पता नहीं चले। लेकिन ऐसा करते हुए वह पाकिस्तानियों द्वारा बरसाए जा रहे पत्थरों से घायल हो गए थे। फिर भी बहादुर विंग कमांडर ने अपना धीरज नहीं खोया और किसी को भी अपनी गोली का निशाना नहीं बनाया। लगातार हवाई फायर करने की वजह से उनकी पिस्तौल की गोलियां खत्म हो गईं और भीड़ ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरु कर दी। लेकिन तब तक पाकिस्तानी सेना के लोग वहां आ गए थे। जिन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया और उन्हें पाकिस्तानी सेना की भिम्बेर स्थित यूनिट में ले जाया गया।
इसके बाद एक वीडियो में अभिनंदन पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब देते नजर आए। वीडियो में अभिनंदन बड़े ही बहादुरी और साहस के साथ उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं।
♂पाक मेजर का सवाल- आपका नाम क्या है?
♀अभिनंदन का जवाब- मेरा नार्म विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरे पास उसके सबूत भी हैं।
♂पाक मेजर का सवाल- उम्मीद है कि आपके साथ यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा है?
♀अभिनंदन का जवाब- हां, मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है। मेरा ये बयान भारत लौटने पर भी नहीं बदलेगा। कैप्टन ने मुझे भीड़ से बचाया। मैं चाहता हूं भारतीय सेना भी इसी तरह का व्यवहार करे।
♂पाक मेजर का सवाल- कहां के रहने वाले हैं?
♀अभिनंदन का जवाब- मैं ये नहीं बता सकता। दक्षिण भारत में कहीं का हूं।
♂पाक मेजर का सवाल- क्या आपने शादी की है?
♀अभिनंदन का जवाब- हां मैंने शादी की पाक मेजर का सवाल- चाय पसंद आई?
♀अभिनंदन का जवाब- बहुत अच्छी है, थैंक्यू।
♂पाक मेजर का सवाल- कौन सा विमान उड़ा रहे थे?
♀अभिनंदन का जवाब- सॉरी! मैं ये भी नही बता सकता। लेकिन, विमान के मलबे से आपको पता चल गया होगा।
♂पाक मेजर का सवाल- आपका मिशन क्या था ?
♀अभिनंदन का जवाब- सॉरी मेजर! मैं ये भी आपको नहीं बता सकता।
जाहिर है अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में जाकर भी बेहद बहादुरी और धैर्य से मुश्किल हालात का सामना किया और देश का सम्मान बनाए रखा। आज भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की चर्चा पाकिस्तान ही नहीं दुनिया भर में हो रही है।
"सॉरी मेज़र"मैं आपको ये नही बता सकता - अभिनन्दन