नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 37 वकीलों को सीनियर एडवोकेट का दर्जा प्रदान कर दिया। इस तरह अब तक शीर्ष अदालत 420 वकीलों को सीनियर एडवोकेट का दर्जा दे चुकी है। पिछले साल 13 नवंबर तक आवेदन करने वाले वकीलों को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली समिति ने सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया है।
जिन वकीलों को सीनियर एडवोकेट का दर्जा प्रदान किया गया है उनमें माधवी जी दीवान, आर बाला सुब्रमण्यम, गोपाल शंकरनारायणन, देवदत्त कामत, अनुपम लाल दास, अपराजिता सिंह, ऐश्वर्या भाटी और गौरव भाटिया जैसे नाम शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने पिछले साल अगस्त में इस संबंध में दिशानिर्देशों को अधिसूचित किया था।