यूपी में कन्या सुमंगला योजना - स्नातक तक पहुंचने पर हर बेटी को मिलेंगे 15 हजार रुपये


लखनऊ। कन्या सुमंगला योजना के तहत योगी सरकार ने बेटियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक में दाखिला लेने तक सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की धनराशि देने का फैसला किया है। यह राशि कन्या के नाम से खोले जाने वाले बैंक खाते में भेजी जाएगी।


धनराशि छह किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त में कन्या के जन्म पर 2000 रुपये मिलेंगे। कन्या के एक वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रुपये दिये जाएंगे। उसके कक्षा एक में दाखिला लेने पर 2000 रुपये मिलेंगे। वहीं कक्षा छह में प्रवेश लेने पर उसे 2000 रुपये दिये जाएंगे। कक्षा नौ मे दाखिले पर उसे 3000 रुपये की राशि दी जाएगी जबकि स्नातक में प्रवेश लेने पर उसके खाते में 5000 रुपये भेजे जाएंगे।