25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ओमप्रकाश राजभर ने किया ऐलान


लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल की 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ओम प्रकाश के इस ऐलान के बाद भाजपा नेता मान मनौव्वल का प्रयास कर रहे हैं।


भाजपा ने सुभासपा को एक सीट देने के लिए कहा था लेकिन एक सीट लेने के लिए ओमप्रकाश तैयार नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक सुभासपा के लिए ही भाजपा ने अवध क्षेत्र की एक लोकसभा सीट अम्बेडकर नगर पर प्रत्याशी नहीं उतारा है।


ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि भाजपा नेतृत्व से कई दौर की बातचीत के बाद बात नहीं बन पायी। इसलिए हम पूर्वांचल में आने वाली छठे और सातवें चरण की 25 सीटों पर वह अपना प्रत्याशी उतारेंगे।