अमेठी और रायबरेली के लोग इस बात से खुश हैं कि नेहरू-गांधी परिवार के लोग उनके साथ - रॉबर्ट वाड्रा


लखनऊ। सोनिया गांधी के रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली की सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया।


शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग इस बात से खुश हैं कि नेहरू-गांधी परिवार के लोग उनके साथ हैं और हमारे मन में हमेशा से उनके विकास की ही धारणा रही है।


बता दें कि वाड्रा गुरुवार को सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान अपनी पत्नी प्रियंका गांधी और बच्चों के साथ रायबरेली पहुंचे थे। सोनिया ने गुरुवार को रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया था.