इटावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआरटीओ सौरभ कुमार ने चलाया चैकिंग अभियान


उदी/ इटावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर रखते हुए इटावा एआरटीओ सौरभ कुमार ने अपनी दो टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर चलाया चैकिंग अभियान।


इस दौरान थाना बढपुरा की उदी चौकी इंचार्ज सतीश राठौर ने पुलिस बल को लेकर एआरटीओ के साथ मिलकर अबैध शराब असलाह एंव मादक पदार्थों को लेकर की चैकिंग।


जिसमे चार पहिया वाहनों के विना सीट वेल्ट कागजात एंव संदिग्ध वस्तुओं ली गई तलाशी। वही शीशो पर चढ़ी काली फिल्म उतरवाई।


तथा दो पहिया को हेलमेट तीन सबारी विना कागजात को लेकर एआरटीओ सौरभ कुमार एंव पीटीओ अरविन्द जैशल द्वारा विभिन्न जगहों को मिलाकर 75 चालान किए।


जिसमे मौरम भरे 13 ट्रक ओवरलोड मे सीज कर दिये।