लखनऊ पुलिस ने बड़ी मात्रा में बियर पकड़ी


लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में हजरतगंज पुलिस को बड़ी सफलता  मिली है। टीम द्वारा आज फिर परिवर्तन चौराहे पर चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या यूपी 35 T 8511 से भारी संख्या में बियर की बरामदगी की है। टीम द्वारा बताया गया है  अनुमानत 90 पेटी जिसमें 2160 बीयर की बोतल गाड़ी में मौजूद है, जिसकी कीमत लगभग ₹250000 है टीम द्वारा FST व उच्च अधिकारियों को खबर कर दी गई है आगे की कार्रवाई जारी  है।