नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में गुरुवार को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। इन 91 सीटों पर कुल 1279 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 559 निर्दलीय, 89 महिला उम्मीदवार हैं। 37 सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों के सफर को तय करते हुए नतीजे 23 मई को आएंगे। ज्ञात हो कि इस चुनाव में त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में मतदान सर्वाधिक 80 प्रतिशत से अधिक हुआ।