लोकसभा चुनाव - चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों के लिए 152 प्रत्याशी


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों के लिए अब 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। वहीं, पांचवें चरण में अब तक 44 नामांकन पत्र भरे गए हैं। 


चौथे चरण में नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद व इटावा से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर सीट पर 14, खीरी में 15, हरदोई में 11, उन्नाव में नौ, मिश्रिख (हरदोई) में 13, फर्रुखाबाद में नौ, इटावा में 13, कन्नौज में 10, कानपुर में 14, अकबरपुर में 14, जालौन में पांच, झांसी में 11 व हमीरपुर में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।