अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। अमेठी में स्मृति ईरानी के सबसे खास सहयोगी रवि दत्त मिश्रा ने उनका साथ छोड़ दिया है। जिस दिन स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट के लिए पर्चा भार, ठीक उसी दिन रवि दत्त मिश्रा कांग्रेस में शामिल हो गए।
कहा जाता है कि रवि दत्त मिश्रा ही स्मृति ईरानी को अमेठी लेकर आए थे। रवि दत्त मिश्रा ही वह आदमी है जिनके यहां केंद्रीय मंत्री अपने अमेठी दौरे पर जाने के दौरान अक्सर ठहरा करती थीं। रवि दत्त मिश्रा बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हुए। बता दें कि रवि दत्त मिश्रा इससे पहले समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।