लखनऊ । बढ़ते के तापमान के कारण प्रदेश में गेहूं की तैयार फसल में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। शाहजहांपुर बरेली बदायूं लखीमपुर इटावा अन्य जनपदों में गेहूं की फसल जल जाने के कारण किसानों की उम्मीदों पर पानी गिर रहा है।
जनपद इटावा में पिछले दिनों फसल में आग लग जाने की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें किसानों की गेहूं की करीब 2000 बीघा फसल जलकर राख हो गई। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम इंगुरी के एक खेत में आग लगी जो कि फैलते फैलते 5 किलोमीटर तक पहुंच गई। दोपहर में लगी आग को बड़ी मुश्किल से शाम तक काबू में किया जा सका।
जनपद में इसी तरह की एक अन्य घटना में बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लच्छीराम के पुरवा में गेहूं की फसल को आग ने निगल लिया जिसमें करीब 75 बीघा फसल जलकर राख हो गई।
किसान बृजपाल सिंह का कहना है कि खेत में रखे पुराने ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों की वजह से उनकी फसल आग की भेंट चढ़ गई अब उनको बस सरकारी आपदा मदद की उम्मीद है कि जितनी जल्दी मिल जाए तो अच्छा रहेगा।
उधर जिला अधिकारी इटावा जे बी सिंह का कहना है कि जल्दी से जल्दी किसानों को आर्थिक मदद उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।