पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आयी सपना चौधरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन किया। मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार देश में पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार फिर से बनने जा रही है।
पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनायेगी। बनारस आने के उद्देश्य पर कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आयी हूं। बाबा विश्वनाथ से पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की प्रार्थना की हूं।
बाब से यही कहने आयी थी कि मैं दिल से चाहती हूं कि नरेन्द्र मोदी जी फिर से पीएम बने। पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाये। राजनीति में आने की अटकलों पर कहा कि मेरी कोई प्लानिंग नहीं है।