बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) नेता नीतीश कुमार ने मोदी सरकार में शामिल न होने को लेकर इशारों ही इशारों में नाराजगी जाहिर की है। नीतीश ने कहा कि जब मुझे बताया गया कि एक सीट जेडीयू को दी जाएगी, मैंने कहा था कि हमें इसकी आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैं अपनी पार्टी के लोगों से पूछूंगा।
नीतीश ने आगे कहा कि मैंने सभी से पूछा, उन सभी ने कहा, यह उचित नहीं है कि हम सरकार में शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाएं। हम साथ हैं पर दुखी नहीं। सांकेतिक भागीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है। मैंने अखबारों में पढ़ा कि हमने मोदी सरकार में तीन मंत्रालय की मांग की है। ये गलत जानकारी है। हमने किसी भी मंत्रालय की मांग नहीं की थी। कटाक्ष के साथ नीतीश ने कहा कि हम ऐसे ही सरकार के साथ हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बात सुनी और कहा कि जहां तक सवाल है भाजपा का है तो उसे पूर्ण बहुमत है। हालांकि नीतीश ने कहा कि भाजपा और जेडीयू का बिहार में गठबंधन मजूबत है और बना रहेगा।