ज्वेलर को गोली मार 25 लाख की लूट


दिल्ली।


मुखर्जी नगर इलाके में शनिवार रात बाइक सवार बदमाश नामी ज्वेलर मोहिंद्र लाल नारंग को घर के सामने ही गोली मारकर 25 लाख का माल लूट ले गए। गर्दन के पास कॉलर बोन में गोली लगने के बाद ज्वेलर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदमाश करीब पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख कीमत के जेवर लूटकर फरार हो गए।


पुलिस के मुताबिक, परिवार के साथ 600, मुखर्जी नगर रोड में रहने वाले मोहिंद्र और इनके परिवार की दिल्ली-एनसीआर में ज्वेलर्स दुकान की कई शाखाएं हैं। किंग्जवे कैंप स्थित हडसन लेन में भी इनका ज्वेलरी शोरूम है। शनिवार रात करीब 9:30 बजे मोहिंद्र अपनी कार से शोरूम से घर पहुंचे। घर के सामने उन्होंने कार का हॉर्न बजाकर नौकरानी को बुलाया।


नौकरानी को जेवर और कैश का बैग देकर मोहिंद्र अंदर जाने लगे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे। दो बदमाश बाइक से उतरे और नौकरानी से बैग छीनने लगे। नौकरानी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने हवाई फायर किया। इसके बाद मोहिंद्र बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने सीधे मोहिंद्र पर गोली चला दी। गोली लगते ही वे गिर गए और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।