कलराज मिश्र राजस्थान के राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ


राजस्थान में राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कलराज मिश्र रविवार को जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे थे.


कल यानी 9 सितंबर को दिन में करीब 1 बजे राजभवन में कलराज मिश्र को राज्यस्थान के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जाएगी. जयपुर में राजभवन में नए राज्यपाल की शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं.