लखनऊ में मेंहदी जुलुस निकला गया

 



लखनऊ। बड़े इमामबाड़े से छोटा इमामबाड़ा तक मेहंदी जुलूस निकाला गया। रिवायती अंदाज़ में बड़े इमाम बाड़े से शुरू हुआ मेहंदी जुलूस। सात मोहर्रम को निकाला जा रहा है मेहंदी जुलूस। 


जुलूस के साथ साथ निकाली जा रही है हाथी और ऊंट की सवारी। जुलूस में सुरक्षा बल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर। हजारों की संख्या में अजादार जुलूस में शामिल।