ट्रक लूट की योजना बना रहे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा


इटावा।  इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टला बड़ा हादसा । ट्रक लूट की योजना बना रहे गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा । कानपुर की तरफ से चलकर आ रहे एक ट्रक को लूटने की योजना बना रहे गैंग के पाँच सदस्यों ने लूटने का किया प्रयाश । चार लोग हुए मौके से फरार गैंग के एक सदस्य को लोगो ने पकड़ा ।


ट्रक ड्राइवर और ट्रक के कन्डेक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा । मौके पर पहुँचे इकदिल थाना अध्यक्ष समीर कुमार ने गैंग के एक सदस्य को लिया हिरासत में, कानपुर से चलकर हरियाणा जा रहे ट्रक को लूटना कि योजना बना रहे थे गैंग के पांच सदस्य ।