लखनऊ। साइबर क्राइम टीम ने एक ऐसे गिरोह को पतड़ा है जो अमेजॉन पर महंगे महंगे सामानों का आर्डर करके फिर वापसी में धोखाधड़ी कर रिफंड वापस करा लेता था।
इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि यह लोग महंगे प्रोटीन पाउडर ऑर्डर कर डिब्बा का पाउडर निकाल लेते थे और दूसरा डुप्लीकेट पाउडर उस में भरकर स्पीकर चिपका कर वापस कर देते थे, तथा असली पाउडर को बाजार में बेच देते थे इसी तरह से यह लो इलेक्ट्रॉनिक सामानों में भी हेराफेरी करके कंपनी को चूना लगाते थे। यही नहीं इन्होंने अमेजॉन पर फर्जी आईडी से कई अकाउंट बना रखे थे।
ऐमेज़ॉन को लगाई ₹ 20 करोड़ की चपत