अमेरिका ब्रिटेन जापान और सिंगापुर सहित 18 देशों के लोगों के डाटा के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें कहा गया है कि भारती लोग नींद लेने के मामले में बहुत पीछे हैं और जापान के लोग दूसरे नंबर पर जो सबसे कम नींद लेते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय औसतन रात में 7 घंटे 1 मिनट होते हैं वहीं आयरलैंड में लोग सबसे ज्यादा 7 घंटे 57 मिनट सोते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रोड फिटनेस के मामले में भी पीछे दिखाई देते हैं। फिटनेस के मामले में भारतीय लोग औसतन 6553 कदम चलते हैं जो कि हांगकांग के लोगों से 3600 कदम पीछे है।(सौजन्य पीटीआई)
बहुत कम सोते हैं भारतीय एक रिपोर्ट का दावा