कांग्रेस के बहिष्कार के बाद भी विधानसभा पहुंचीं अदिति


गांधी जयंती पर जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाल रही थीं, यूपी विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पहुंची। अपनी बारी आने पर अदिति ने कहा कि गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि विकास ही है, इसलिए वह आई हैं। इतना ही नहीं सदन से निकलने के बाद अदिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।


सदन में अदिति के भाषण पर सीएम सहित पूरे सत्ता पक्ष ने अदिति के भाषण पर मेज थपथपाई। गांधी जयंती पर योगी सरकार ने यूपी विधानसभा में 36 घंटे लंबे सत्र का आवाह्न किया है जो आज रात 11 बजे तक चलेगा। विधानसभा के विशेष सत्र का कांग्रेस, समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी ने बहिष्कार किया है। विपक्ष के बहिष्कार के कारण बढ़ी सत्ता पक्ष की मुसीबत कांग्रेस विधायक के 'सविनय अवज्ञा' ने कम कर दी।