लखनऊ बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया हुई तेज


लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। नामांकन का कार्य पूर्ण हो गया है 11 अक्टूबर को चुनाव होगा व 12 अक्टूबर को मतगणना होगी।
एसोसिएशन के 22 पदों के लिए कुल 84 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र शुक्ला, उपदेश पांडे, उमा शंकर श्रीवास्तव, जी एन शुक्ला उर्फ चच्चू, जेपी सिंह महामंत्री पद के लिए देवेश जायसवाल, अनुराग त्रिवेदी, जितेंद्र यादव उर्फ जीतू, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, सुजीत शुक्ला, अनुराग त्रिवेदी, जावेद कैसर, कोषाध्यक्ष पद के लिए पंकज अवस्थी, आदर्श मिश्रा आदि शामिल हैं।
चुनाव में सभी प्रत्याशियों के जीतने के अपने-अपने वादे और दावे हैं वहीं कोषाध्यक्ष के एक प्रत्याशी ऐसे हैं जो कोर्ट परिसर में बाबा नाम से मशहूर है नरेंद्र तिवारी उर्फ बाबा। वह चुनाव जीतकर अधिवक्ता निधि का सदुपयोग और बार के संसाधन बढ़ाना चाहते हैं।