बरेली। नए भारत की डिजिटल इंडिया की बदल रही है तस्वीर । डिजिटल इंडिया के तहत एक क्लिक पर पासपोर्ट का हो रहा सत्यापन। बरेली पुलिस पासपोर्ट एप्प के जरिये एक क्लिक पर कर रही है सत्यापन । इस एप को जिले के 29 थानों को टेबलेट के जरिये किया जा रहा सत्यापन । एप्प द्वारा पुलिस कर्मी मौके पर जाकर पासपोर्ट आवेदकों के द्वारा दी गई जानकारी का मौके पर जाकर कर रहे सत्यापन । बरेली के एसएसपी शैलेश पांडेय ने जिले के सभी थाने प्रभारियों को टेबलेट वितरित कर सौपी डिजिटल भारत बनाने की कमान ।
ऐप के जरिए पुलिस करेगी पासपोर्ट सत्यापन