बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनारस में किया गांधी संकल्प यात्रा का समापन


वाराणसी। बीजेपी की ओर से देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में चलाये जा रहे गाँधी संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में समापन कर दिया गया। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरियारपुर गाँव मे आयोजित समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने गांधी संकल्प यात्रा का समापन किया। समापन समारोह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी सरकारों पर जमकर हमला बोला। प्रदेश के विकास में सपा और बसपा को अवरोधक बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश के विकास के नाम पर जनता को लूटा है तो वही कांग्रेस सरकार पटेल के नीतियों के खिलाफ काम करते हुए देश को विकास के पहिये को पूरी तरह से रोक दिया था। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश भर मे गांधी जयंती से सरदार पटेल जयंती की तक चलने वाली गांधी संकल्प यात्रा की सफलता के बाद समापन किया गया, लेकिन जिन जगहों पर चुनाव के चलते गांधी संकल्प यात्रा पूरी नही हो सकी है  उन लोकसभा क्षेत्रो में 12 नवंबर तक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जायेगा।