दौड़ लगाने वाला दरोगा निलंबित


इटावा। कल अचानक हुये एक हाई वोल्टेज ड्रामा मे स्थानांतरण से नाराज एक दारोगा ने 60 किमी दौड़ लगा कर जताया अपने स्थानांतरण का विरोध । इटावा पुलिस लाइन से दौड़ लागते हुये जा रहा था बिठौली थाना तभी रास्ते में ही सडक पर अचानक गिरकर हुआ बेहोश।ग्रामीणों की सूचना पर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अनुशासनहीनता की वजह से किया गया है निलंबित।


अधिकारियो के मुताबिक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के लिए भी शोशल मीडिया पर इस दरोगा ने किये थे नकारात्मक कमेंट।