एक घंटे के लिए रोकी गई तेजस


फ़िरोज़ाबाद। रोज़ाबाद स्टेशन पर आज तेजस एक्सप्रेस गाड़ी को 1 घण्टा 11 मिनट रोका गया जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है ।  परेशानी का कारण  एक आवारा जानवर बना जो कि गेट नम्बर 60 के पास बिहार सम्पर्क क्रांति से टकरा गया जिसके चलते गाड़ी का इंजन फेल हो गया और दिल्ली कानपुर रूट पूरी तरह बाधित हो गया। तेजस और कई लम्बी दूरी की गाड़ियां जहां के तहां खड़ी हो गई इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और अधिकारी मोके पर पहुँच गए।उसके एक घण्टे बाद  ही रूट पुनः चालू हो सका इस दौरान तेजस एक्सप्रेस के यात्री परेशान हो गए और ट्रेन क्यो रुकी है इसकी जानकारी करते नजर आए।