इटावा। कचहरी प्रांगण में अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। नेता जी की तस्वीर रखकर लड्डू खिलाये और एक दूसरे को भी लड्डू खिलाये गए । इस मौके पर एड0 अरविंदर कुमार गावा, एड 0 राजू यादव, पूर्व इंस्पेक्टर रामनाथ यादव, एड0 चन्द्र प्रकाश यादव, एड0 प्रवीन कठेरिया, दलेल सिंह यादव, राजवीर सिंह यादव, शशांक शेखर एड0, आशीष कुशवाह एड0, रामशरण यादव प्रवक्ता , आलोक यादव एड0, सुभाष प्रजापति एड0 , रविन्द्र सिंह चौहान एड0 आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
इटावा में मनाया गया मुलायम सिंह का जन्मदिन