प्रयागराज। जस्टिस सुधीर अग्रवाल 31 अक्टूबर तक एक लाख तीस हजार 418 मुकदमे तय करने वाले बने पहले जज बन गए है। अयोध्या विवाद का फैसला देने वाली पीठ में शामिल थे जस्टिस सुधीर अग्रवाल।
5 अक्टूबर 2005 को एडिशनल जज के रूप में ली थी शपथ।10 अगस्त 2007 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थाई जज पद की ली थी शपथ।
अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद, शंकराचार्य बद्रिकाश्रम पीठ विवाद, सरकारी स्कूलों में वीआईपी के बच्चों के पढ़ने का मामला जैसे कई प्रमुख मामलों में दिया है फैसले।