जौनपुर। श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स शाॅप पर करोड़ो के डकैती काण्ड के बाद जांच पड़ताल करने आज देर शाम एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर बृजभूषण मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। वे शो रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात को देखा उसके बाद आईजी वाराणसी एसपी समेत अन्य अधिकारियों को इस लूट का जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया।एडीजी ने शो रूम मालिक से बातचीत किया। एडीजी ने पत्रकारो से कहा कि इस वारदात को हम लोग चैलेंज के रूप में ले रहे है इस सनसनी खेज वारदात के खुलासे के लिए जौनपुर के अलावा गाजीपुर और आजमगढ़ जिले के तेज तर्रार दारोगाओ को लगाया गया है। जल्द ही अपराधियों उनकी ही भाषा में जवाब दिया जायेगा। उन्होने माना कि इधर वाराणसी जोन में अपराध बढ़ा है जल्द ही कानून व्यवस्था सुधार लिया जायेगा।
मालूम हो कि गुरूवार की रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले कलक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के पास स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के शोरूम पर धावा बोल दिया। रात करीब 9 बजे तीन बाइकों से पहुंचे आधा दर्जन लुटेरों ने शोरूम से करीब एक करोड़ की ज्वेलरी लूट ली।