काला धन देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह चाट रहा है - न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय


वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यामूर्ति विनीत शरण सोमवार को वाराणसी पहुंचे। वह यहां एआईएफटीपी एवं आईटीबीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम देव दीपावली वाराणसी टैक्स कॉन्फ्रेंस 2019 में बतौर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे। 
   इस दौरान उन्होंने कहा कि काला धन देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह चाट रहा है। आर्थिक करप्शन को दूर करने के लिए जीएसटी पर मंथन करने की जरूरत है।
    विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण आर गवई ने कहा कि टैक्स के बारे में अधिवक्ता, विधि प्रोफेशनल, विधिज्ञाता, विश्वविद्यालय एवं लॉ स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा शोधकर इसका सही मूल्यांकन करें। सरकार इन शोधों पर ध्यान दे, जो भारत के विकास में सहायक बनें।