मथुरा। कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित पीसीपीएनडीटी टीम ने मथुरा जिले के कोसीकला आर्यनगर स्थित गोस्वामी नर्सिंग होम पर स्टिंग ऑपरेशन कर छापामार कार्रवाई की है । लिंग परीक्षण की पुष्टि होने पर टीम के अधिकारियों ने हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी नर्सिंग होम में मोटी रकम वसूल कर लिंग परीक्षण करने का कार्य किए जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। एक दंपति को लिंग परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जिसमें खुलासा हुआ। अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चिकित्सक डा. उपेन्द्र गोस्वामी, अंजू गोस्वामी और करमवीर, राजवीर के विरुद्ध कोसी थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए चिकित्सक डा. उपेन्द्र गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीएमओ डा. देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिला चिकित्सक द्वारा 16 हजार रुपये स्टाफ राजवीर के जरिए लिंग परीक्षण को पैसे लिए थे। उक्त रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
इस ऑपरेशन के लिए पलवल से आए टीम के नोडल अफसर डा. संजय कुमार, डा. संतोष, डा. एचके पंकज, किशन कुमार ड्रग कंट्रोल ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट पलवल रोहताश आदि ने डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा से मुलाकात की। जिलाधिकारी सर्वगयराम मिश्र के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर कृष्ण कांत तिवारी, एसीएमओ डा. देवेंद्र अग्रवाल भी टीम के साथ कोसी पुलिस को भी साथ लिया गया। टीम ने हकीकत का पता लगाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन की रणनीति बनायी। इसके लिए एक गर्भवती महिला के भ्रूण का लिंग परीक्षण कराने के लिए हॉस्पिटल में तैनात राजवीर उर्फ करमवीर को 16 हजार रुपये दिए गए। लिंग परीक्षण की तैयारी होते ही टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी।
टीम ने यहां अल्ट्रासाउंड से संबंधित सभी कागजात जब्त करते हुए मशीन को सील कर दिया। देर शाम तक कार्रवाई जारी थी। टीम के साथ हरियाणा पुलिस भी थी।
टीम ने बताया कि गोस्वामी नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण किए जाने की उनके पास गुप्त सूचना है।
लिंग परीक्षण के मामले में हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील