मुजफ्फरनगर। एनसीआर में आने वाले मुजफ्फरनगर जनपद में ईंट भट्ठों की संख्या 333 है। अन्य जनपदों की तरह यहां भी ईंट भट्ठों का संचालन जिगजैग तकनीक से होना है। इस तकनीक से ईंधन की कम खपत होती है और प्रदूषण भी कम होता है। जनपद में ईंट भट्ठों को जून 2018 तक नई तकनीक में कनवर्ट किया जाना था। ज्यादातर भट्ठों को जिगजैग तकनीक में तब्दील कर दिया गया, लेकिन करीब 40 भट्ठे पुरानी तकनीक से ही चलते पाए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जांच की तो इन भट्ठों का संचालन होता मिला। सभी 40 भट्ठों पर करीब 80 लाख रुपये के जुर्माने की संस्तुति की गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक राय ने बताया कि जून 2018 के बाद भट्ठों का संचालन जिगजैग तकनीक से ही होना था।
मुजफ्फरनगर में 40 ईंट भट्ठों पर 80 लाख का जुर्माना