रामपुर। रामपुर में न्यायालय ने आतंकवादियों को सुनाई 4 आतंकियों को सज़ा सुनाई। जिसमे आतंकी मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद फारूक, सलाउद्दीन , इमरान शहज़द को फाँसी की सज़ा सुनाई गई है जबकि जंग भहादुर को आजीवन कारावास व फहीम अंसारी को 10 वर्ष की सज़ा सुनाई गई। रामपुर न्यायालय ए डी जी 3 ने सुनाई है सज़ा।
बताते चलें कि 31 दिसंबर 2007 को सीआरपीएफ के ग्रुप केम्प पर आतंकी हमला किया गया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे।