लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज जिले के सभी पुलिस अधिकारियों व जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट किया है कि वह ऊंचे सुरक्षा मापदंडों को लेकर कार्य करें। लोगों को सहायता नंबर 112 के बारे में भी जागरूक करें। साथ ही अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखें सोशल मीडिया पर किसी तरह की अगर कोई भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की जाती है तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें ताकि इस तरह के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।
आपको बता दें कि बर्षों से प्रतीक्षित अयोध्या मंदिर विवाद का फैसला उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षित रखा हुआ है और वह फैसला 17 नवंबर तक किसी भी समय आ सकता है। फैसले के बाद स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी तरह की कोई प्रशासनिक गड़बड़ी ना हो इसके लिए सत्ता और सरकार की चिंता साफ नजर आ रही है सभी जिलों में कई दिनों से कवायद की जा रही है और आज मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग करके स्थिति का जायजा लेना उचित समझा।
सुरक्षा मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग