वाराणसी में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अंतिम दिन उत्तर प्रदेश की महामहिम माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल ने अपने अंतिम दिन प्रवास के दौरान सारनाथ का विधिवत भ्रमण किया। सर्वप्रथम उन्होंने सारनाथ स्थित संग्रहालय का अवलोकन किया जिसमें अशोक स्तंभ के बारे में बड़े विस्तार से जानकारी प्राप्त किया तथा अवलोकन किया तत्पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय खंडहर परिसर का वृहद अवलोकन किया तथा खंडहरों का इतिहास जाना और समझा तत्पश्चात अशोक स्तूप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया फिर विधिवत मंदिर परिसर में आकर भगवान बुद्ध की स्वर्ण प्रतिमा की विधिवत पूजन अर्चन किया। उसके पश्चात 14 नवंबर को बाल दिवस होने के साथ भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों के साथ उन्होंने अपनी फोटो खिंचवाई और बच्चों से बात किया तथा उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में जानकारी हासिल किया रास्ते में भी कई बच्चे उनसे मिले उन बच्चों को भी उन्होंने आशीर्वाद दिया। विदेशी पर्यटकों के साथ भी महामहिम ने अपनी फोटो खिंचवाई तथा उनसे हालचाल लिया और सारनाथ के बारे में उनकी राय जानी इसके बाद महामहिम पवित्र पीपल के वृक्ष की भी पूजा अर्चना किया। कुल मिलाकर लगभग ढाई 3 घंटे का सारनाथ में महामहिम ने समय व्यतीत किया और पूरे सारनाथ पर्यटन क्षेत्र मंदिर इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और इतिहास को जाना।
उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में किया तीन दिवसीय प्रवास