इटावा। जनमानस को विधिक सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को प्रदर्शनी
परिसर में जिला जज श्री दिलीप सिंह यादव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कैम्प का दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन करने केबाद जिला जज श्री यादव ने बताया कि प्रदर्शनी परिसर में यह कैम्प इसलिए लगाया गया है, क्योंकि मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में जनता आती है, जो इस कैम्प में आकर विधिक साक्षरता से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर अपने वादों - प्रतिवादों के मामलों में निःशुल्क क़ानूनी सहायता लेकर उनका समाधान करा सकती है। उन्होंने बताया कि जनता को विधिक सहायता की जानकारी देने केलिये कैम्प में संबंधित लीगल एडवाइजर उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव अलंकृता शक्ति त्रिपाठी , सीजेएम कमलेश कुमार मौर्या , एडीजे नीरज गौतम ,एडीजे अनिल चौरसिया, डीबीए अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह गौर , सीबीए अध्यक्ष संजय दुबे पप्पन, एसडीएम सदर सिद्धार्थ के अलावा अधिवक्ताओं में राजकिशोर वाजपेयी ,अनिल भदौरिया , आशीष तिवारी , राजीव दुबे , देवेन्द्र मिश्रा, विशेष रूप से मौजूद रहे।
इटावा महोत्सव में हुआ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कैम्प का उद्घाटन